मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किस्त की फर्जी रसीद देने पर बैंक मैनेजर और रिकवरी एजेंट पर केस

हथीन, 18 जून (निस) ट्रैक्टर लोन की किस्त भरने के बाद किसान को फर्जी रसीद देने के आरोप में हथीन थाना पुलिस ने सरकारी बैंक के तत्कालीन मैनेजर व रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गांव...
Advertisement

हथीन, 18 जून (निस)

ट्रैक्टर लोन की किस्त भरने के बाद किसान को फर्जी रसीद देने के आरोप में हथीन थाना पुलिस ने सरकारी बैंक के तत्कालीन मैनेजर व रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गांव मनकाकी निवासी जुबैर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह किसान है। उसने सरकारी बैंक की पलवल शाखा से ट्रैक्टर लोन लिया था। बैंक मैनेजर ने ट्रैक्टर लोन की किस्त रिकवरी एजेंट के पास जमा करवाने को कहा। रिकवरी एजेंट को वर्ष 2023 में एक लाख 90 हजार रुपये अदा किए। लोन अदा करने के बाद बैक के रिकवरी एजेंट ने रसीद भी दी और कहा कि बैंक लोन क्लियर हो गया है। कुछ समय बाद बैंक से फोन आया कि बैंक की किस्त बकाया है और उन्हें भरें। वह बैंक पहुंचा और बताया कि लोन की पूरी राशि ब्याज सहित अदा कर दी है और रसीद भी दिखाई। रसीद देखने के बाद बैंक मैनेजर ने बताया कि यह फर्जी है और बैंक में पैसा जमा नहीं करवाया गया है। फर्जी रसीद की बात कहने पर रिकवरी एजेंट महेंद्रगढ़ के खेड़ली तरवाना के एमडी अहमद खान से मिला। उसने कहा कि बैंक मैनेजर से जाकर मिलें और दोबारा यहां आने की जरूरत नहीं है। बैंक कर्मचारियों ने भी इस बारे में कोई मदद नहीं की। शिकायत पर पुलिस ने बैंक के तत्कालीन मैनेजर और रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement