ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लाठी-डंडों से युवक की हत्या में 4 महिलाओं समेत 8 पर केस दर्ज

सफीदों, 9 मई (निस) गांव सरफाबाद में बृहस्पतिवार को लाठी, डंडों से पीट-पीटकर गांव के युवक पवन की हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला किया है। मृतक के भाई...
Advertisement

सफीदों, 9 मई (निस)

गांव सरफाबाद में बृहस्पतिवार को लाठी, डंडों से पीट-पीटकर गांव के युवक पवन की हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला किया है। मृतक के भाई राजेश के बयान पर पुलिस ने इसी गांव के राहुल, उसकी पत्नी रिंकी, सतीश व उसकी पत्नी, राजसिंह व उसकी पत्नी राजबाला, राजबाला की इसी गांव में शादीशुदा बहन पुष्पा व सुजल को नामजद किया है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई राजेश ने कहा कि 8-10 महीने पहले राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर राहुल, सतीश, सुजल व राजसिंह के बीच विवाद हो गया था जिसका मुकदमा सफीदों के एसडीएम की कोर्ट में चल रहा है। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को उसका भाई पवन एसडीएम कोर्ट की पेशी भुगतने के बाद अपने खेत से लौट रहा था। जब वह राजसिंह के पशु बाड़े के सामने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे बाड़े में खींच लिया और उसकी लाठी, डंडे व फ़ावड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने अपराध की जगह से खून में सनी एक चुन्नी, डंडा व लोहे का फावड़ा बरामद किया है। सदर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement