ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पार्षद से दुर्व्यवहार पर 5 युवाओं पर मामला दर्ज

नारनौल (हप्र) : वार्ड 26 के पार्षद को सीवर के गंदे पानी में चलाना कुछ युवाओं को महंगा पड़ा। इस मामले में पार्षद काशीराम की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम व 4 अन्य युवाओं पर अपहरण व...
Advertisement

नारनौल (हप्र) :

वार्ड 26 के पार्षद को सीवर के गंदे पानी में चलाना कुछ युवाओं को महंगा पड़ा। इस मामले में पार्षद काशीराम की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम व 4 अन्य युवाओं पर अपहरण व धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि पार्षद काशीराम को कुछ युवाओं ने 29 मई को मोहल्ला जमालपुर में गंदे पानी में पैदल चलाया और गालियां देते हुए धमकाया था कि अगर यह पानी एक महीने मे नहीं निकला तो उसे जान से मार देंगे। मामले को लेकर रविवार को शहर के सभी पार्षदों ने चेयरपर्सन कमलेश सैनी के साथ बैठक की थी।

Advertisement

Advertisement