वकील व मुंशी से मारपीट के आरोप में 4 पर केस दर्ज
कनीना (निस) :
वकील व मुंशी के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने 4 युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में पड़तल निवासी वकील विक्रम सिंह ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह कनीना कोर्ट में अभ्यास करता है जबकि विजय पड़तल अन्य वकील का मुंशी कार्यरत है। वे सायं करीब चार बजे बाइक पर अपने घर जा रहे थे तो अनिकेत वासी पड़तल तीन साथियों सहित नयी आनाज मंडी के समीप लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। जैसे ही उनकी बाइक वहां पंहुची तो अनिकेत व उसके साथियों ने हमला बोल दिया जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें उप नागरिक अस्पताल कनीना दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महेंद्रगढ़ के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने विक्रम सिंह की शिकायत पर अनिकेत सहित 3 अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।