सड़क हादसे में कार बनी आग का गोला, दो युवकों की मौत, दो गंभीर
संगरूर–दिल्ली हाईवे पर गांव काकूवाला के पास देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और वह आग का गोला बन गई।
राहगीरों ने साहस दिखाते हुए कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसे में उभ्या निवासी अमनजोत सिंह और दिड़बा निवासी दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिड़बा निवासी समीत सिंह और जसकरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले पांतड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर पटियाला रैफर कर दिया गया।
असिस्टेंट पुलिस स्टेशन ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं।
