हांसी में बांस की रेलिंग में घुसी कार, सास बहू की गई जान
पंकज नागपाल/निस
हांसी, 21 मई
हिसार-दिल्ली बाईपास पर खरड़ रोड के नजदीक सड़क किनारे बांस की रेलिंग में एक कार जा घुसी और क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार सास-बहू की मौत हो गई। शवों को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि विद्या देवी (50) और उसकी बहू रेखा (26) मूलरूप से अपने परिवार के साथ सिवानी बोलान में रहते हैं और फिलहाल उनका गुरुग्राम में किराए के मकान पर रहता था। वे बुधवार को कार में सवार होकर हिसार के निजी अस्पताल से दवाई लेने के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि हिसार-दिल्ली बाईपास पर खरड़ रोड के नजदीक सड़क के किनारे बांस की रेलिंग के साथ टक्कर हो गई,जिससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहगीरों ने डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। बताया गया है कि गाड़ी को देवेंद्र चला रहा था। हादसे में विद्या देवी (50) और उनकी बहू रेखा (26) की मौत हो गई। दोनों के शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि मौके पर घटना को देख प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि यह दुर्घटना शार्प मोड़ की वजह से हुई है। पूरी जानकारी ड्राइवर से बातचीत के बाद ही पता चल पाएगी।