ट्राले से टकराकर पलटी कार, बाल-बाल बची महिला, दो बेटे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू होकर टाटा पंच गाड़ी एक ट्राले से टकराकर पलट गई। गाड़ी को महिला चला रही थी, जिसके साथ उसके दोनों बेटे भी मौजूद थे। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को सीधा कराया और ट्रैफिक को चालू कराया।
सब इंस्पेक्टर कुलदीप के अनुसार सेक्टर-70 की रहने महिला अपने बेटे के साथ टाटा पंच गाड़ी से सेक्टर-88 जा रही थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पर सेक्टर-8 के पास महिला से गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया। तेज स्पीड होने के कारण गाड़ी ट्राले से टकराकर हाईवे पर पलट गई। कार के पलटने के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने मां-बेटों को कार से खींचकर बाहर निकाला। कार पलटने पर ड्राइवर ट्राले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा कराया। सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि महिला को केवल घुटने में चोट आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गाड़ी तेज स्पीड में थी। जिसके कारण ट्राले से टकराकर पलट गई, जिसके कारण ट्रैफिक बाधित हो गया था। जिसको पूरी तरह से चालू करा दिया गया है।