पिस्तौल दिखाकर लूटी कार, 5 बदमाश गिरफ्तार
पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने एक व्यक्ति से कार छीन ली और भाग गये। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस की टीमों ने 3 घंटे में कार लूटने के 5 आरोपियों को कार समेत धर दबोचा। आरोपियों ने इससे पहले वृंदावन घूमने के बहाने रोहतक से किराये पर एक अन्य कार ली थी और तीन दिन बाद भी उसे वापस नहीं किया। जीपीएस लोकेशन से कार मालिक गोहाना पहुंचा। वहां बदमाशों ने किराया देने के बहाने दूसरी जगह बुलाया और दूसरी कार भी पिस्तौल के बल पर छीन ली। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। सोनीपत के गांव मदीना निवासी अमन और रोहतक के गांव चमारिया निवासी अजय का गाड़ियों को किराये पर देने का बिजनेस है और रोहतक में वीटा चौक के पास कार्यालय खोल रखा है। अमन ने बताया कि 23 अगस्त को जींद में गांव सिवानामाल का मोहित उसके पास आया और वृंदावन घूमने के लिए ब्रेजा गाड़ी किराये पर ली। उसके साथ झज्जर के डाबोदा गांव का दीपांशु था। दोनों कार लेकर चले गए। तीन दिन तक वापस नहीं आए तो 26 अगस्त को उसने मोहित के मोबाइल पर संपर्क किया जो बंद मिला। वाट्सएप पर फोन किया तो मोहित ने कहा किसी काम से बिहार आया है। जीपीएस लोकेशन देखने पर कार मुजफ्फरपुर, बिहार में मिली। 28 अगस्त को लोकेशन गोहाना में चोपड़ा कॉलोनी की मिली। अमन अपने 4 साथियों के साथ स्विफ्ट कार में चोपड़ा कॉलोनी पहुंचा तो उनकी ब्रेजा खड़ी मिली। एक मकान से गांव सिवानामाल का अमन व झज्जर में गांव डाबोदा का आशीष बाहर आए और कहा कि महम फाटक के पास उनका कार्यालय है, जहां किराये का हिसाब करके कार देंगे। वे फाटक के निकट गए तो अमन व आशीष ने फोन करके गांव सिवानामाल के मोहित, गांव डाबोदा के अमित व दीपांशु को बुला लिया जो थार गाड़ी में सवार होकर पहुंचे। अमित ने कनपटी पर रिवाल्वर तानकर उससे स्विफ्ट की चाबी ली और उसके बाद वे सभी कार लेकर फरार हो गए। ब्रेजा को वहीं छोड़ दिया गया। अमन ने पुलिस को सूचना दी। सीआईए गोहाना व शहर थाना की पुलिस टीम ने पीछा करके बदमाश आशीष, मोहित, अमित, अमन व दीपांशु को बहादुरगढ़ के पास से गिरफ्तार किया। अमन ने पुलिस को सूचना दी कि उससे स्विफ्ट छीन ली। उसने पुलिस को कार में लगे जीपीएस का लिंक शेयर किया। बदमाशों की लोकेशन जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की तरफ जाते हुए मिली। सीआईए गोहाना और शहर थाना की टीम ने पीछा शुरू किया। पुलिस ने बदमाशों को बहादुरगढ़ के पास काबू किया।