पेड़ से टकराई कार 2 भाइयों समेत तीन की मौत
सिवानी रोड पर अमीरवास गांव के पास बृहस्पतिवार देर शाम एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर...
Advertisement
सिवानी रोड पर अमीरवास गांव के पास बृहस्पतिवार देर शाम एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक गांव बुडेड़ा के थे। इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। बुढेड़ा निवासी दो भाइयों कर्मवीर तथा कोमल ने बृहस्पतिवार को ढिगावा से कार खरीदी थी। दोनों भाई अपने ही गांव के राकेश, राजेश तथा अंकित को भी कार में साथ लेकर ढिगावा से अपने गांव चल पड़े। बृहस्पतिवार देर शाम साढ़े 8 बजे जैसे ही वे अमीरवास गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई कर्मवीर तथा कोमल एवं राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए।
Advertisement
Advertisement