मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क पर खड़े डंपर से टकरायी कार, चालक की मौत

पत्नी गंभीर, बच्चियां बाल-बाल बचीं मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में उनकी दो छोटी बेटियां बाल-बाल बच गई। उनको मामूली चोटें आई...
Advertisement

पत्नी गंभीर, बच्चियां बाल-बाल बचीं

मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में उनकी दो छोटी बेटियां बाल-बाल बच गई। उनको मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला रेवाड़ी पुलिस में हैड कांस्टेबल है।

स्थानीय रेवाड़ी पुलिस लाइन में रहने वाली तथा नांगल चौधरी के गांव मेघोता हाल निवासी हैड कांस्टेबल कविता अपने पति अनिल कुमार व दो बेटियों के साथ कार में नारनौल से रेवाड़ी जा रही थी। परिवार गोगामेडी मेले से वापस पुलिस लाइन रेवाड़ी जा रहा था। सुबह नेशनल हाईवे पर एक डंपर खड़ा था। इसके कारण तेज रफ्तार बोलेनो सीधी डंपर से जा टकरायी।

Advertisement

हादसे में कार चला रहा अनिल (40) तथा उसकी पत्नी कविता गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं कार में पीछे बैठी उनकी दोनों छोटी बेटियों को भी चोट आई। आसपास के लोगों ने सभी को अटेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कविता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों छोटी बच्चियों 9 साल की यशवी व 7 साल की कनक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

 

Advertisement
Show comments