बारिश के चलते नाले पर चढ़ी कार
तेज बरसात के कारण गाड़ी के शीशों पर भाप जम गई और दृश्यता काफी कम हो गई, जिसके चलते बुजुर्ग ड्राइवर को सड़क पर बना नाला दिखाई नहीं दिया और गाड़ी सीधे नाले के ऊपर चढ़ गई। हादसा नीलम बाटा रोड पर नीलम सिनेमा के सामने हुआ।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी गाड़ी से बाटा की ओर से तीन नंबर की तरफ जा रहा था। हादसे के दौरान गाड़ी की स्थिति बेहद खतरनाक हो गई थी। गाड़ी का आगे का एक टायर नाले के ऊपर हवा में लटक गया जबकि पीछे का एक टायर ऊपर उठ गया। गाड़ी किसी भी समय नाले में गिर सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर और आसपास मौजूद लोगों को कोई चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद बुजुर्ग वहां से निकल गए। नीलम चौक पर बने पुलिस बूथ पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवेंद्र ने बताया कि हादसा करीब तीन बजे हुआ। पुलिस होमगार्ड की मदद से गाड़ी को नाले के ऊपर से सुरक्षित तरीके से हटा दिया गया है। दूसरी ओर इस घटना ने स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में खुले नाले आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। यदि गाड़ी पूरी तरह नाले में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने प्रशासन से कहा कि इन नालों को जाल या ढक्कन से ढक कर सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।