ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर कार में लगी आग, चालक की झुलसकर मौत
जिले के गांव बालंद के पास ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते हुए एक कार ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे कार में भयंकर आग लग गई और चालक गंभीर रूप से झुलस गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक ने कार से चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार झज्जर जिले के अकेडी मदनपुर निवासी मोतीराम सोमवार को गाड़ी लेकर किसी काम से जा रहे थे कि गांव बालंद के समीप कबूलपुर रोड पर ट्रैक्टर को ओवरटेक करते वक्त कार ट्रैक्टर से टकरा गई और गाड़ी में सीएनजी किट लगी होने के कारण आग लग गई।
ट्रैक्टर चालक ने बहादुरी दिखाते हुए कार से मोतीराम को बाहर निकाला और सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मोतीराम की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।