एग्जिट पोल पर कैप्टन अजय यादव बोले-
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल ने साफ कर दिया है कि देश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों की जनता ने नफरत और सांप्रदायिक ताकतों को नकार कर राहुल गांधी की मोहब्बत को चुना है। कैप्टन ने दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।
राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों और महिलाओं के बारे में की गयी टिप्पणी पर कैप्टन यादव ने कहा अन्नदाता और महिलाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को सार्वजनिक मंच पर माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। कैप्टन यादव ने यह भी कहा कि गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की नयी बिल्डिंग न बनना और वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई पार्किंग बनाया जाना यहां के सांसद राव इंद्रजीत सिंह की विफलता है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता पंकज डावर, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर लाल सिंह यादव, गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, ओबीसी विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र यादव, हरीश वत्स, सुभाष यादव, सुनील यादव, राजू पंडित पातली, हरकेश बहोत, राजीव यादव, खेमचंद किराड आदि मौजूद रहे।
