नये कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कैप्टन अजय यादव ने उठाए सवाल
कहा -राहुल गांधी की इच्छा के उलट हुआ फ़ैसला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की बागडोर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को सौंपे जाने पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति को लेकर आत्मनिरीक्षण करने की ज़रूरत है। अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की इच्छा थी कि प्रदेश की कमान किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपी जाए, जिसकी छवि पूरी तरह से साफ़-सुथरी और बेदाग़ हो और युवा नेतृत्व की पहचान रखता हो, लेकिन लिया गया निर्णय बिलकुल इसके उलट है। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि इस निर्णय से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। एक्स पर किये पोस्ट से राहुल गांधी व प्रदेश प्रभारी को भी जोड़ा है। कैप्टन अजय यादव ने पोस्ट किया है कि प्रदेश में कांग्रेस के गिरते ग्राफ को ध्यान में रखकर निर्णय लेने की ज़रूरत थी। ग़ौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर काफ़ी समय से खींचतान चल रही थी। कैप्टन अजय यादव, उनके बेटे एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव व पूर्व विधायक राव दान सिंह के नामों की चर्चा चल रही थी। कैप्टन को उम्मीद थी कि इस बार पार्टी किसी ओबीसी व युवा नेता को प्रदेश का अध्यक्ष बनाएगी लेकिन उन्हें इस नियुक्ति से निराशा हुई है।