Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोदी के सेवा कार्यक्रमों में भागीदारी निभा रहा कैनविन फाउंडेशन

5वां कैनविन सेवा पॉलीक्लीनिक शुरू, डाॅ. सुधा यादव बोलीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को पॉलीक्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर मौजूद भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डाॅ. सुधा यादव, नवीन गोयल और अन्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 1 जनवरी (हप्र)

जिले में सोमवार को 5वां कैनविन सेवा पॉलीक्लीनिक शुरू हो गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैनविन फाउंडेशन की प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय माता अंगूरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में आश्रम हरि मंदिर पटौदी के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्य डाॅ. सुधा यादव, आश्रम श्रीहरि मंदिर फरूखनगर के अधिष्ठाता डा. स्वामी उमानंद, सिविल सर्जन डाॅ. वीरेंद्र यादव व डाॅ. डीके झाम्ब मौजूद थे।

Advertisement

इस अवसर पर डाॅ. सुधा यादव ने कहा कि डाॅ. डीपी गोयल, नवीन गोयल साधुवाद के पात्र हैं। राजनीति व सामाजिक काम का एक साथ निर्वहन करना कठिन होता है, लेकिन इन्होंने सामंजस्य बैठाकर काम किया है। कैनविन फाउंडेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा विस्तार कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण की सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेेतृत्व में हम विश्व गुरु बनेंगे।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने भी डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल के कार्यों की सराहना की। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कैनविन फाउंडेशन की सेवाओं को बेहतर बताया । उन्होंने कहा कि वे कैनविन से मांग करते हैं कि कैनविन लैब टेस्ट में छूट प्रदान की जाये, ताकि गरीब तबके को समस्या न आए। विश्व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डा. केके झांब ने कहा कि वे दो साल से कैनविन के साथ जुड़े हुए हैं। इस परिसर में जनसेवा को ही प्राथमिकता दी जाती है। डा. डीपी गोयल ने कहा कि चार साल में ढाई लाख से अधिक लोगों ने कैनविन से स्वास्थ्य लाभ लिया है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत संघ चालक जगदीश ग्रोवर, शैलेंद्र पांडे, उषा प्रियदर्शी, हरियाणा सीएसआर फंड कमेटी के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, डाॅ. परमेश्वर अरोड़ा, ओमप्रकाश कथूरिया, डा. एमएस गर्ग, डा. धर्मानी, कुमाऊं भ्रातृ मंडल से सुरेश काला व उनकी टीम, मुकेश राघव, मुकेश जाटव, बलराम, अभय जैन एडवोकेट, डा. परमेश्वर अरोड़ा, ईश्वर भारद्वाज, ओपी गाबा, रतनलाल गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, कुलदीप यादव, कुलदीप बोहरा, आशा गगन गोयल, पार्षद कुलदीप बोहरा मौजूद थे।

Advertisement
×