ट्रक से टकराकर कैंटर चालक की मौत
बहादुरगढ़, 19 मई (निस) कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर (केएमपी) डाबोदा खुर्द के पास अचानक ब्रैक लगाने से एक कैंटर अपने सामने जा रहे ट्रक में जा टकराया। दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक...
Advertisement
बहादुरगढ़, 19 मई (निस)
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर (केएमपी) डाबोदा खुर्द के पास अचानक ब्रैक लगाने से एक कैंटर अपने सामने जा रहे ट्रक में जा टकराया। दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मनीष निवासी नंगला जिला ऐटा उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। पुलिस को दी शिकायत में गांव नंगला निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उसका भाई मनीष कुमार कैंटर पर ड्राइवर है और उसकी बुआ का लड़का गांव बपडई जिला हाथरस यूपी निवासी अभिषेक हैल्पर था। उसे सूचना मिली कि उसके भाई की गाड़ी का गांव डाबोदा खुर्द में केएमपी पर एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उसके भाई मनीष कुमार की मौत हो गई और उसकी बुआ के लड़के अभिषेक को चोटें लगी है।
Advertisement
Advertisement
×