मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैंटर ने पिकअप को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत जबकि 4 किसान घायल

नेशनल हाईवे-334 बी पर गांव खेवड़ा बाईपास के पास कैंटर की टक्कर से पिकअप सवार किशोर और युवक की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। युवा किसान अन्य लोगों के साथ पिकअप में सब्जी लेकर दिल्ली की...
Advertisement

नेशनल हाईवे-334 बी पर गांव खेवड़ा बाईपास के पास कैंटर की टक्कर से पिकअप सवार किशोर और युवक की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। युवा किसान अन्य लोगों के साथ पिकअप में सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी में जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। चालक के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर-प्रदेश के बागपत के गांव ढोढरा निवासी ललित ने बहालगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और कहा कि वह पिकअप गाड़ी में सब्जी लेकर बागपत के आसपास के किसानों के साथ आजादपुर मंडी दिल्ली जा रहे थे। जब वह खेवड़ा के पास पहुंचे तो गाड़ी का टायर पंक्चर हो गई। जिस पर वह पंक्चर टायर को बदलने लगे। कई किसान गाड़ी के अंदर बैठे थे। बुधवार आधी रात को पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदरस्त थी कि हादसे में गांव दोझा के साकिब (18) व अक्षय (16) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार दोझा गांव के आसिफ और उसका साथी, गांव कैथवाड़ी के रोजुद्दीन व अलीपुर गढ़ी निवासी अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस व अन्प्य किसानों घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने ललित के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कैंटर चालक की तलाश कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments