मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केनरा बैंक ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल को दी 96 लाख की सहायता राशि

पलवल, 10 जुलाई (हप्र) केनरा बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत नेशनल हाईवे स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल को 96 लाख 15 हजार रूपये की राशि प्रदान की है। यह सहायता राशी जन्मजात हृदय दोष, विशेष...
Advertisement

पलवल, 10 जुलाई (हप्र)

केनरा बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत नेशनल हाईवे स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल को 96 लाख 15 हजार रूपये की राशि प्रदान की है। यह सहायता राशी जन्मजात हृदय दोष, विशेष रूप से दिल में छेद जैसी गंभीर बीमारी से पीडित बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण की खरीद हेतु प्रदान की गई है। केनरा बैंक शेयर होल्डर निदेशक आभा सिंह यदुवंशी ने यह चेक श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के ट्रस्टी विवेक नारायण गौड़ को सौंपा। वहीं इस मौके पर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री के. सत्यनारायण राजू, कैनरा बैंक अंचल कार्यालय करनाल के महाप्रबंधक जी.ए. अनुपम, क्षेत्रीय प्रबंधक कमल कुमार के अलावा अनेकों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भविष्य को लेकर वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में केनरा बैंक की सेवा, समाज कल्याण और वंचितों के उत्थान पर आधारित जीवन रक्षक पहल की त्वरित स्वीकृति और व्यक्तिगत ध्यान के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। वहीं श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पलवल में जिन बच्चों का पूरी तरह निशुल्क उपचार हुआ, उनके अभिभावकों ने भावनात्मक अनुभव साझा किए।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments