Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत में सड़कों के गड्ढे भरने का अभियान शुरू

सोनीपत, 7 जुलाई (हप्र)नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों के जानलेवा गड्ढे भरने का अभियान शुरू कर दिया है। गड्ढे भरने के लिए 25-25 लाख रुपये के दो टेंडर लगाए गए हैं। बरसात के दिनों में गड्ढे भरना और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 7 जुलाई (हप्र)नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों के जानलेवा गड्ढे भरने का अभियान शुरू कर दिया है। गड्ढे भरने के लिए 25-25 लाख रुपये के दो टेंडर लगाए गए हैं। बरसात के दिनों में गड्ढे भरना और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि पानी भरने के बाद गड्ढे दिखाई नहीं देते।

मेयर राजीव जैन ने सोमवार को सेक्टर-15 के डीएवी स्कूल वाली सड़क पर खड़े होकर गड्ढे भरवाए। इससे पहले, पुरखास अड्डा से खिजर मकबरे वाली सड़क तथा शनि मंदिर के पास पुल के नीचे हो चुके बड़े गड्ढे को भरने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि शहर के इस्टर्न हिस्से में एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है और वेस्टर्न हिस्से में एजेंसी जल्द ही काम शुरू कर देगी।

Advertisement

राजीव जैन ने बताया कि गड्ढे कोल्ड बिटुमन में बजरी मिक्स करके भरवाए जा रहे हैं, जिन पर पानी का कोई असर नहीं होता और बरसात में भी गड्ढे भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि खराब हो चुकी ओल्ड डीसी रोड के गड्ढे भरने का काम अभी शुरू करवाया जायेगा। बरसात के बाद लोक निर्माण विभाग इस सड़क का दोबारा निर्माण करेगा। उन्होंने बताया कि गड्ढे की सूचना सरकार के हरपथ पोर्टल या फिर 8708820033 मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं।

साथ ही, मेयर ने बताया कि सूरी पेट्रोल पंप वाली गली की विशेष मरम्मत के लिए 85 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है, जिसमे सीवर के ऊंचे नीचे मेन होल ठीक करके सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों का दोबारा निर्माण किया जायेगा।

Advertisement
×