पुन्हाना में मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
व्यापारियों ने नपा सचिव का फूंका पुतला, लगाया जाम
Advertisement
पुन्हाना में बुधवार सुबह मुख्य बाजार में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई दुकानों के सामने लगे टीन शेड और सामान हटाया गया। कार्रवाई से नाराज़ दुकानदारों ने जबरदस्त हंगामा किया और गोयल नर्सिंग होम मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान उग्र व्यापारियों ने नगर पालिका सचिव साहिल धनखड़ का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन भी किया। दुकानदारों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना और नोटिस के की गई, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ओमप्रकाश, खेमचंद सैनी और हेमराज समेत कई व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह दुकानें खुलने से पहले ही तोड़फोड़ की गई और चुनिंदा दुकानों को निशाना बनाया गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में कुछ दुकानों पर ही कार्रवाई की गई, जबकि आसपास के अतिक्रमण को अनदेखा किया गया। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन उनके नुकसान की भरपाई करे। वहीं नगरपालिका सचिव साहिल धनखड़ ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शहर में लंबे समय से अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या गंभीर हो चुकी थी और लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पिछले दो महीनों में हर दस दिन में मुनादी और नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन लोगों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि सुबह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि दुकानों के खुलने के बाद नुकसान बढ़ने से बचा जा सके। सचिव का कहना है कि अभियान पूरी तरह निष्पक्ष और नियमों के तहत चलाया गया है तथा आगे भी पूरे शहर में कार्रवाई जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement
