ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घर बुलाकर मारपीट और नकदी लूटी, वीडियो बनाई और मांगे 10 लाख

हथीन, 5 जून (निस) बीमारी के इलाज के बहाने बुलाकर पिस्तौल के बल पर दंपति को बंधक बनाकर न केवल पीटा, बल्कि जान से मारने की धमकी देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 10...
Advertisement

हथीन, 5 जून (निस)

बीमारी के इलाज के बहाने बुलाकर पिस्तौल के बल पर दंपति को बंधक बनाकर न केवल पीटा, बल्कि जान से मारने की धमकी देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी। हथीन थाना पुलिस ने 3 नामजद महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पलवल की एक कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी के साथ बल्लभगढ़ के गांव मछगर निवासी वर्षा ने काम किया था। आरोप है कि 31 मई को ऊषा की बहन डंडा लेकर आई और सपना से मोबाइल, 15 हजार रुपये लूट लिए। दंपति के कपड़े उतरवाए और अश्लील वीडियो बनाई।

Advertisement

Advertisement