Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

82 लाख की लागत से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया सड़क का उद्घाटन

एक साल में ओल्ड फरीदाबाद में होंगे 100 करोड़ के कार्य : विपुल गोयल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद में एक साल में 100 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। इसी कड़ी में उन्होंने आज वार्ड 31 के ओल्ड फरीदाबाद में सडक़ के उद्घाटन समारोह के दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा पंकज सिंगला मौजूद रहे। पंकज सिंगला ने वार्ड के लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत किया और नारियल फोड़कर सड़क का विधिवित उद्घाटन किया गया।

Advertisement

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि आने वाले कुछ समय में अभूतपूर्व विकास कार्य लोगों को देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने चुनावों में झोली भरकर वोट दिए जिसका ऋण वे विकास से चुकाएंगे। साथ ही उन्होंने पंकज सिंगला की भी पीठ थपथपाते हुए कहा कि वे भाजपा के एक जनसेवक के रूप में लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाते हैं। इस मौके पर पंकज सिंगला ने कहा कि ओल्ड़ फरीदाबाद में स्कूल, अस्पताल, मल्टीलेवल पार्किंग सहित कई ऐसे बड़े विकास कार्य हैं जिन्हें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपुल गोयल के मार्गदर्शन में उन्हें जनता की सेवा करने का और अधिक मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब फरीदाबाद की जनता ने उन्हें सर्वाधिक मतों से विजय दिलाई थी। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक वोट प्रतिशत, लगभग 65 प्रतिशत फरीदाबाद से प्राप्त हुआ था।

इस मौके पर पदम सैनी, ललित सेठी, कपिल पाराशर, प्रवीण चौधरी, अनिल चांदी वाले, नीरज मिगलानी, बबलू गोयल, रॉबिन गोयल, बलदेव वर्मा, प्रेम सैनी, पिंटू सैनी, मान सिंह, प्रभु दयाल, भाजपा नेता नरेन्द्र जैन, प्रवीण भगवाना, मुकेश शास्त्री, पप्पू वर्मा, नीरज मिगलानी, राजकुमार गर्ग, राजपाल, हीरा पाराशर, बोधराज मक्कड़, राजू पंसारी, बोनी झांब, नवीन टुटेजा, कालू ढींगरा, गौरव गांधी, दिशा पाराशर, बाबा पाराशर, कलेक्टर पाराशर, सुरेन्द्र बबली सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

Advertisement
×