ऑनलाइन बुकिंग कर कैब को किया चोरी, आरोपी काबू
बल्लभगढ़, 13 जून (निस) ऑनलाइन बुकिंग कर कैब चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। पुलिस चौकी सेक्टर-3 में शत्रुघन झा निवासी अटेर जिला मधुबनी, बिहार हाल संजय कॉलोनी, छतरपुर दिल्ली ने शिकायत दी कि...
Advertisement
बल्लभगढ़, 13 जून (निस)
ऑनलाइन बुकिंग कर कैब चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। पुलिस चौकी सेक्टर-3 में शत्रुघन झा निवासी अटेर जिला मधुबनी, बिहार हाल संजय कॉलोनी, छतरपुर दिल्ली ने शिकायत दी कि 21 फरवरी को कोई व्यक्ति रैपिड़ो से उसकी कार को मैट्रो स्टेशन गुरुग्राम से बुक करके बल्लभगढ़ फरीदाबाद लाया था। जब शिकायतकर्ता उस व्यक्ति को लेकर तिगांव रोड पर पहुंचा तो उस व्यक्ति ने कुछ अतिरिक्त पैसे देकर पानी की बोतल लाने को कहा। जब वह पानी लेकर वापिस आया तो वह व्यक्ति गाडी लेकर भाग गया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काम की तलाश में गुरुग्राम आया था। 21 फरवरी को उसने रैपिडो के माध्यम से कार बुक की थी। रास्ते में उसने ड्राइवर को शराब पिलाई और गाड़ी को वहां से लेकर फरार हो गया। इसके बाद उसने गाड़ी को किसी को बेच दिया।
Advertisement
Advertisement
×