ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिविल अस्पताल से वन स्टॉप सखी सेंटर को बाय-बाय

डीजी हैल्थ ने निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग को मरीजों के लिए इस्तेमाल करने के दिये निर्देश
जींद के सिविल अस्पताल में वन स्टॉप सखी सेंटर की बिल्डिंग। -हप्र
Advertisement

सिविल अस्पताल के प्रसूति वार्ड के पास कई कमरों पर कई साल से डेरा डाले बैठे महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सखी सेंटर को अब अस्पताल से जाना होगा। इसके अलावा सिविल अस्पताल में अब मुफ्त पार्किंग बंद होगी। अस्पताल में आने वाले निजी वाहनों को अब पार्किंग फीस देनी होगी। प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ़ मनीष बंसल ने शनिवार को सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया और उन्हें यह बात अखरी कि सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में प्रसूति वार्ड के पास कई कमरों की बिल्डिंग को 7 साल से वन स्टॉप सखी सेंटर ने डेरा डाला हुआ है, जबकि खुद स्वास्थ्य विभाग के पास अस्पताल में जगह कम पड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसी भी सिविल अस्पताल में वन स्टॉप सखी सेंटर नहीं है, तो जींद में क्यों है। यहां के सिविल अस्पताल से वन स्टॉप सखी सेंटर को तुरंत प्रभाव से अस्पताल से बाहर किया जाए। इसकी बिल्डिंग को स्वास्थ्य विभाग मरीजों की सुविधा के लिए इस्तेमाल करे। महानिदेशक ने सिविल सर्जन से कहा कि वन स्टॉप सखी सेंटर को अस्पताल से बाहर कर उन्हें सूचित किया जाए।

कभी-कभी ही आती है कोई महिला

Advertisement

वन स्टॉप सखी सेंटर में काम नहीं के बराबर है। इसमें कभी- कभार ही कोई महिला या लड़की आती है। खुद जींद का महिला एवं बाल विकास विभाग अतीत में वन स्टॉप सखी सेंटर की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा चुका है। जींद के सिविल अस्पताल में अब मुफ्त की पार्किंग बंद होगी। अस्पताल में एंट्री करने वाले निजी वाहनों को अब पार्किंग के लिए फीस देनी होगी। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने कहा कि स्कूटर, बाइक चालक से 10 रुपये और कार जैसे वाहनों से 20 रुपए पार्किंग फीस वसूली जाए।

जींद के सिविल अस्पताल में वन स्टॉप सखी सेंटर की बिल्डिंग। -हप्र

Advertisement