जीएसटी की दरें घटाकर प्रधानमंत्री ने दी जनता को सौगात : मोहन लाल बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और खेलकूद का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा...
गोहाना में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व अन्य। -हप्र
Advertisement
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और खेलकूद का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाएं।प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने रविवार को सेक्टर-7 में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कार्यकर्ता हरसंभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी को घटाकर सराहनीय कार्य किया है। जीवन रक्षक दवाइयों, लेखन सामग्री पर जीएसटी समाप्त की गई है।
इसके दौरान बरोदा विधानसभा क्षेत्र से आए हुए सरपंचों से गांव के विकास के मांग पत्र लिए। बरोदा हलका के प्रभारी नलवा से विधायक रणधीर पनिहार को आश्वस्त किया कि इन मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से जल्द पूरा करवाने का काम किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement