मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क से धूल-मिट्टी साफ न कर टीबी मरीजों का मर्ज बढ़ाने का काम कर रहा निगम : डावर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निगम पर लगाए लापरवाही के आरोप कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने नगर निगम गुरुग्राम पर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निगम प्रदूषण कम करने के बड़े-बड़े...
गुरुग्राम में सिविल अस्पताल के टीबी वार्ड के बाहर सड़क पर पड़ी धूल-मिट्टी। - हप्र
Advertisement

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निगम पर लगाए लापरवाही के आरोप

कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने नगर निगम गुरुग्राम पर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निगम प्रदूषण कम करने के बड़े-बड़े दावे तो करता है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम न के बराबर है। पुराने गुरुग्राम की गलियों और सड़कों पर कई सालों से जमी धूल-मिट्टी आज भी जस की तस पड़ी है।

सिविल लाइन क्षेत्र से बाहर कदम रखते ही निगम के दावों और हकीकत के बीच का अंतर साफ दिख जाता है। डावर ने सेक्टर-10 स्थित सरकारी अस्पताल के टीबी सेंटर के पास सड़क पर जमा भारी धूल-मिट्टी को लेकर विशेष चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यहां से उड़ने वाली धूल टीबी मरीजों की बीमारी को कम करने के बजाय और बढ़ा रही है।

Advertisement

निगम की ओर से न तो यहां सफाई की गई और न ही धूल को नियंत्रित करने के प्रभावी कदम उठाए गए हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में मिशन प्रदूषण मुक्त-स्वच्छ गुरुग्राम के तहत एंटी स्मॉग गन और विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन डावर का कहना है कि इन अभियानों का असर जमीनी स्तर पर बिल्कुल नहीं दिखता। पीडब्ल्यूडी कार्यालय से लेकर कई अन्य इलाकों में सड़क किनारे पड़ी धूल साफ नहीं की जा रही।

उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर-10 सिविल अस्पताल से आगे जाने वाली सड़क पर भी भारी मात्रा में मिट्टी जमी है। यहां बने नाले में भी मिट्टी और मलबा भरा हुआ है। डावर ने कहा कि लोग रोजाना धूल, प्रदूषण और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं। उन्होंने निगम से तत्काल प्रभावी उपाय करने की मांग की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News

Show comments