मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आमजन की पहुंच से बाहर हुआ घर, जमीन खरीदना : राव नरेंद्र सिंह

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने कलेक्टर रेट में किए इजाफा कर आमजन पर कमरतोड़ बोझ डालने का काम किया है। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा...
Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने कलेक्टर रेट में किए इजाफा कर आमजन पर कमरतोड़ बोझ डालने का काम किया है।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता पर करीबन पांच हज़ार करोड़ का अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है। प्रदेश की जनता से बिना किसी संवाद या चर्चा के व बिना किसी मापदंड के आठ महीनों में दो बार प्रदेश में कलेक्टर रेट में वृद्धि कर सरकार ने कुप्रबंधन का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भाजपा ने आमजन से 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का वादा किया था और अब इस कलेक्टर रेट की अतिरिक्त वसूली से खुद की कमाई से भी मकान बनाने का सपना भी दूभर कर दिया है।

Advertisement

राव नरेंद्र सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है, गरीब, मध्यवर्ग व नौकरीपेशा लोगों को हाउस लोन की किस्तें कड़ी मेहनत करके चुकानी पड़ रही हैं इसलिए इन वर्गों पर ये अतिरिक्त बोझ न डाला जाए ताकि आम जन अपना घर बनाने का सपना साकार कर सके।

Advertisement