Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चाइनीज रेस्त्रां में बिजनेसमैन को दिया खराब खाना

बिजनेसमैन कपल ने चाइनीज रेस्त्रां संचालक पर खराब खाना परोसने के आरोप लगाए हैं। खराब खाने के बदले उनसे 4851 रुपये ले लिए गए। इस रेस्तरां में फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनोत भी खाना खा चुकी है। मामले के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बिजनेसमैन कपल ने चाइनीज रेस्त्रां संचालक पर खराब खाना परोसने के आरोप लगाए हैं। खराब खाने के बदले उनसे 4851 रुपये ले लिए गए। इस रेस्तरां में फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनोत भी खाना खा चुकी है। मामले के अनुसार, बिजनेसमैन एआरपी ग्रुप नोएडा के प्रबंध निदेशक ऋषि आनंद अपनी पत्नी के साथ बुधवार की रात को खाना खाने के लिए सेक्टर-29 स्थित एक चाइनीज रेस्त्रां में पहुंचे। ऋषि आनंद ने बताया कि उन्होंने फिक्स्ड मेन्यू डिमसम का ऑर्डर दिया, लेकिन परोसे गए खाने की क्वालिटी खराब थी। इसकी शिकायत उन्होंने वेटर से की। रेस्त्रां की ओर से उनकी डिश बदलकर दूसरी दी गई, लेकिन उसकी क्वालिटी और ज्यादा खराब थी। उन्हें रेस्तरां की ओर से खराब खाना परोस दिया गया। जब उन्होंने इस बारे में रेस्त्रां संचालक से बात की तो उन्होंने बदसलूकी की। खराब खाने के बदले उन्हें 4851 रुपये का बिल थमा दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो रेस्त्रां की ओर से वहां पर बाउंसर बुला लिए गए। बताया गया है कि यह रेस्त्रां देश-विदेश में प्रसिद्ध है। वीआईपी लोग भी यहां पर खाने के लिए पहुंचते हैं। यहां खाना खाने पहुंचे बिजनेसमैन कपल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टेबल पर प्लेट में आधा खाना नजर आ रहा है। कपल का कहना है कि उन्हें यह जो डिश परोसी गई थी वह खराब थी। इसलिए उन्होंने इसे नहीं खाया। उन्होंने रेस्तरां संचालक की शिकायत सेक्टर-29 पुलिस थाना में की है। रेस्तरां प्रबंधन की ओर से भी थाना में शिकायत दी गई। शिकायत में कहा गया कि कपल ने उनके रेस्तरां में खाना खाया और बिना पैसे दिए ही चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाइनीज रेस्त्रां के महाप्रबंधक बलवंत के मुताबिक ग्राहक ने खाने के नौ आइटम ऑर्डर किए थे। फिक्स्ड डिश दो बार उन्हें परोसी गई। दोनों बार उन्होंने खराब बताई। वही डिश अन्य ग्राहक भी खा रहे थे, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की। जीएम ने कहा कि जिस खाने को ग्राहक ने खराब बताया था उसकी पेमेंट उन्होंने नहीं की। जो खाया उसका बिल लिया। ग्राहक खुद ही झगड़ा करने पर उतारू थे। उन्होंने कहा कि उनके यहां कोई बाउंसर नहीं रखे गए हैं।

Advertisement
Advertisement
×