Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवाड़ी में 17 एकड़ में बनेगा बस स्टैंड, इलेक्ट्रिक समेत 60 नई बसें भी मिलेंगी

डीसी बोले- 65 करोड़ मंजूर किए, इलेक्ट्रिक बस के लिए भी 3 एकड़ भूमि चिन्हित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में प्रेसवार्ता को संबोधित करते उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 31 जनवरी (हप्र)

Advertisement

रेवाड़ी में नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए सरकार ने 65 करोड़ की राशि मंजूर कर बजट अलॉट किया है। 17 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने वाले नए बस अड्डे में इलेक्ट्रिक बस के लिए भी 3 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। 5 इलेक्ट्रिक बस रेवाड़ी में संचालित हो रही हैं। जल्द 30 इलेक्ट्रिक बसें रेवाड़ी के लोगों को सेवाएं देंगी। रोडवेज के बेड़े में 30 नई बसों को भी शामिल किया जाएगा।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी के गांव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जल्द ओपीडी आरंभ करने की योजना है। आयुष की ओपीडी तो इसी वर्ष शुरू कर दी जाएगी। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में पुलिस अधीक्षक डाॅ. मयंक गुप्ता के साथ पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि पंचायत विभाग की ओर से 76 गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया गया है। इनमें 13 प्रकाशकों की प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तक रखी जाएंगी। ताकि युवा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सके। उन्होंने कहा कि 29 करोड़ रुपए से गांव आसमपुर और प्राणपुरा में जलघर बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन जलघर में बुडौली नहर से जलापूर्ति करके नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। मीणा ने कहा कि बिजली और सड़कों की व्यवस्था के अलावा मूलभूत ढांचों, शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र में और सुधार करने जा रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक डाॅ. मयंक गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए और आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगभग 3 गुना स्टाफ बढ़ाया गया है। 1 महीने में ही 35 साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है। कई मोस्ट वांटेड अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

फरवरी में चालू होगा 33 केवीए सब स्टेशन

डीसी ने कहा कि रेवाड़ी में 33 केवीए के 4 सब स्टेशन अप्रैल 2025 के अंत तक चालू कर दिए जाएंगे। रेवाड़ी सर्कल का एक सब स्टेशन 33 केवीए सब स्टेशन धवाना में फरवरी में चालू कर दिया जाएगा और सेक्टर-10 के पावर हाउस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगा दिया जाएगा। एचएसआरडीसी द्वारा रेवाड़ी से दादरी वाया बेरली कलां रोड का 4418.19 लाख रुपए की लागत से सुधार किया जाएगा। इसका 33.75 किलोमीटर हिस्सा रेवाड़ी में है और इसका टैंडर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 18 सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य का वर्क अलाॅट किया जा चुका है। राजकीय कन्या महाविद्यालय बावल का 99 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जल्द लोकार्पण होगा।

Advertisement
×