जींद से रोहतक के बस किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी
जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर रोहतक की सीमा में एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर टोल वसूलना शुरू कर दिया है। अब इसकी मार बसों में सफर करने वालों पर भी पड़ेगी। यहां टोल वसूली शुरू होने के बाद बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। अभी तक जींद से रोहतक का किराया 70 रुपये था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया गया है। पंजाब और हरियाणा रोडवेज की बसों में जींद से रोहतक का सफर करने वाले को अब जेब ढीली करनी होगी। इस रूट पर पिछले 2 माह में दूसरी बार किराया बढ़ाया गया है। इससे पहले रोहतक में सुखपुरा चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण के चलते बसों को 5 किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर आना पड़ रहा था, इसलिए 5 रुपये किराया बढ़ा दिया था। अब टोल शुरू होने के बाद बसों का किराया 10 रुपये और बढ़ाया गया है।
इस रूट पर बड़ी संख्या में चलती हैं हरियाणा-पंजाब रोडवेज की बसें
जींद डिपो से रोहतक की तरफ 15 से ज्यादा बसें जाती हैं तो वहीं कैथल, नरवाना, टोहाना व फतेहाबाद की तरफ से भी काफी बसें दिल्ली की तरफ जींद-रोहतक होते हुए जाती हैं। इसके अलावा पंजाब रोडवेज की भी 10 से ज्यादा बसें जाती हैं। जींद से भी सैकड़ों लोग प्रतिदिन रोहतक-दिल्ली की तरफ जाते हैं। जींद से रोहतक की दूरी करीब 63 से 64 किलोमीटर है। परिवहन विभाग के नियम के अनुसार पहले इसके लिए 65 रुपए किराया लिया जा रहा था। 2 माह पहले रोहतक में फ्लाईओवर निर्माण के कारण बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था और उन्हें ऊपर से घूमकर आना पड़ा तो 5 रुपए किराया बढ़ा दिया। यात्रियों से 70 रुपए वसूले जाने लगे। अब 80 रुपए किराया कर दिया गया। जींद रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ ने कहा कि टोल शुरू होने के कारण जींद से रोहतक तक बस किराए में 10 रुपए की वृद्धि की गई है।