बस ने ऑटो को मारी टक्कर, पिता पुत्र समेत 3 घायल
रेवाड़ी, 19 जून (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा की पार्श्वनाथ सिटी के सामने राजस्थान रोडवेज की बस व ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो चालक राकेश कुमार, उसका बेटा अविनाश व बेटी घायल हो गए।...
Advertisement
रेवाड़ी, 19 जून (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा की पार्श्वनाथ सिटी के सामने राजस्थान रोडवेज की बस व ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो चालक राकेश कुमार, उसका बेटा अविनाश व बेटी घायल हो गए। राकेश व अविनाश की हालत गंभीर बनी हुई है। ऑटो चालक राकेश बृहस्पतिवार सुबह अपने बेटे व बेटी को तीतरपुर से धारूहेड़ा की लाइब्रेरी ले जाने के लिए घर से निकले थे।
Advertisement
जब वे पार्श्वनाथ सिटी के पास पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हाइसे में पिता, पुत्र व पुत्री घायल हो गए। मदद को दौड़े लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। राकेश व अविनाश को गंभीर चोटें आई है। बेटी की शिकायत पर धारूहेड़ा पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
×