ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आदर्श आनलाइन तबादला नीति की जलाई प्रतियां

बिजली कर्मचारियों ने वादा खिलाफी का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद में मंगलवार को पॉलिसी की प्रतियां जलाते बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया और आदर्श आॅनलाइन तबादला नीति की प्रतियां जलाई व बिजली मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजीव गांधी विद्युत भवन रोहतक में राज्य सचिव धर्मराज कुंडू ने कहा की प्रदेश की सभी 300 से अधिक सब यूनिट पर मंगलवार को प्रदर्शन कर प्रतियां जलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों में सर्वाधिक हादसों की संख्या के मद्देनजर पालिसी जी का जंजाल साबित होगी। उन्होंने सरकार से मांग है कि बिजली निगमों में एक्स ग्रेशिया स्कीम में पहले पांच साल तथा सेवा काल के अंतिम छह साल को भी जोड़ा जाए, लेकिन सरकार इसके उल्टे हादसों को बढ़ावा देने वाली आनलाइन तबादला नीति जारी कर रही है, जिसके लिए यूनियन को पक्ष रखने का कोई मौका नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दबादी में जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मार्डन आनलाइन तबादला नीति को वापिस नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में सरकार का विरोध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के दो उपमंडल में काम रही प्राइवेट कम्पनी उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय निपटान समय पर नहीं कर रही है। इतना ही नहीं 11 के वी फीडर मैंटेनेस संबंधित कार्यों के नहीं होने बारे फील्ड जेई उपमंडल अधिकारीयों को लिखित में देते रहते हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते लगातार निगम की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कांट्रेक्ट की शर्तों अनुसार कांट्रेक्ट रद्द करने की मांग की।

फरीदाबाद में भी जोरदार प्रदर्शन

Advertisement

फरीदाबाद (हप्र) : आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को सब डिवीजन स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए और प्रतीकात्मक रूप से प्रतियां जलाई। मंगलवार को सर्कल फरीदाबाद की सभी सब-डिवीजनों पर बिजली कर्मचारियों ने आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि तबादला नीति को तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं किया गया, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में 5 अगस्त को प्रदेश के सभी डिवीजनों पर प्रदर्शन कर बिजली मंत्री हरियाणा सरकार व अन्य विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंता के माध्यम से सौंपा जाएगा।

 

Advertisement