Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विद्यालय निर्माण में अड़ंगा डाल रहे दबंग

सरकारी स्कूल मौजूदा स्थान पर बनवाने की मांग उपायुक्त दरबार पहुंचे गांव बिधनाई के ग्रामीण   भिवानी जिला के गांव बिधनोई स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल मौजूदा स्थान पर बनवाने व जाति सूचक शब्द बोलने व जान से मारने की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते गांव बिधनोई के ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

सरकारी स्कूल मौजूदा स्थान पर बनवाने की मांग

Advertisement

उपायुक्त दरबार पहुंचे गांव बिधनाई के ग्रामीण

भिवानी जिला के गांव बिधनोई स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल मौजूदा स्थान पर बनवाने व जाति सूचक शब्द बोलने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव बिधनोई के ग्रामीण बुधवार को उपायुक्त दरबार पहुंचे तथा उपायुक्त को शिकायत सौंपी।

जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह कटारिया व पूर्व पंच राजबीर जांगड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा गांव बिधनोई के सरकारी विद्यालय का भवन 50 प्रतिशत डैमेज घोषित करके तुड़वा दिया गया था। इसके बाद सरकार द्वारा 3 करोड़ 30 लाख का टेंडर जारी कर विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए निश्चित स्थान पर सामान डलवाया गया, लेकिन अब कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने गरीब समाज के बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनने की मंशा से विद्यालय निर्माण के कार्य को बंद करवा दिया।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को लोहारू एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्हें भी मामले से अवगत करवाया गया था। उन्होंने कहा कि वे सभी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग संबंद्ध रखते हैं, जिनके बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते इस विद्यालय को बनने नहीं देना चाहते।

इस मौके पर महेंद्र कटारिया, रणसिंह धानिया, महेंद्र जांगड़ा, रामकिशन नायक, राजबीर जांगड़ा, दिनेश कुमार, रविंद्र कटारिया, राकेश चौकीदार, बलवान सिंह, सोमवीर धानक, बुधराम, विकास कटारिया, सोमवीर सिंह, सुरेश धानिया, अभय सिंह, रामफल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×