घर में घुसकर चलाई गोलियां
                    डबुथा थाना अन्तर्गत डबुआ-गाजीपुर रोड़ पर आपसी रंजिश को लेकर घर के अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है। डबुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि डबुआ...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        डबुथा थाना अन्तर्गत डबुआ-गाजीपुर रोड़ पर आपसी रंजिश को लेकर घर के अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है। डबुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि डबुआ के गाजीपुर रोड़ निवासी आकाश करीब 5 महीने पहले जेल में बंद था। जेल में उसका कमल भड़ाना नामक युवक के साथ झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर दोनों के बीच रंजिश थी। कुछ महीने बाद आकाश जेल से बाहर आ गया। वहीं हाल में ही कमल भड़ाना भी जेल से छूटकर आ गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे कमल भड़ाना अपने 5 साथियों के साथ आकाश के घर पहुंचा और गोलियां चला दी। परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी घर की छत से अंदर घुसे थे। आरोपियों ने घर पर दो गोलियां चलाई और तोड़फोड़ भी की।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            