मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध कालोनियों पर दूसरे दिन भी चला बुल्डोजर

नारनौल, 16 मई (हप्र) जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा आज दूसरे दिन शुक्रवार को शहरी व नियंत्रित क्षेत्र में राजस्व संपदा गांव रसूलपूर (कुलताजपूर रोड) पर लगभग 9 एकड व नारनौल बाईपास नहर के पास लगभग 5 एकड़ भूमि...
Advertisement

नारनौल, 16 मई (हप्र)

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा आज दूसरे दिन शुक्रवार को शहरी व नियंत्रित क्षेत्र में राजस्व संपदा गांव रसूलपूर (कुलताजपूर रोड) पर लगभग 9 एकड व नारनौल बाईपास नहर के पास लगभग 5 एकड़ भूमि में अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में लगभग 14 एकड़ भूमि में लगभग 20 डीपीसी तथा 4 चारदीवारी के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए। यह पूरी तोड़फोड़ की कार्यवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुंजन वर्मा की अगुवाई में की गई। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था। जिला नगर योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें। नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से लाइसेंन्स अनुमति लेने उपरांत ही कृृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments