फरीदाबाद के सीकरी गांव में 7 एकड़ में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
जिला नगर योजनाकार (इनफोर्समेंट) विभाग ने फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखते हुए गांव सीकरी की राजस्व सीमा में लगभग 7 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई का नेतृत्व...
जिला नगर योजनाकार (इनफोर्समेंट) विभाग ने फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखते हुए गांव सीकरी की राजस्व सीमा में लगभग 7 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी (इनफोर्समेंट) यजन चौधरी ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर किया।
अभियान के दौरान विभाग की टीम ने 4 तैयार निर्माण, 2 निर्माणाधीन ढांचे, 1 औद्योगिक शेड, 3 दुकानों के हिस्से, 5 बाउंड्री वॉल, 20 डीपीसी और पूरे क्षेत्र में बनाई गई कच्ची सड़कों का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि जिला प्रशासन अवैध कॉलोनीकरण और अनियंत्रित शहरी विस्तार पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगा।
फरीदाबाद के सीकरी गांव में फल फूल रहा था अवैध कारोबार
कार्रवाई में जेई निरंजन, जेई सचिन, जेई रहमान, मोहम्मद सलीम, लोकेश, देविंदर और कपिल शामिल रहे, जिन्होंने पूरे क्षेत्र में सघन निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अवैध निर्माण बच न सके। टीम ने तत्परता से सभी अनधिकृत ढांचों को हटाकर प्रशासन की प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश करने से पहले सत्यापन अवश्य करें, क्योंकि ऐसे निर्माण भविष्य में ध्वस्तीकरण कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं, जिससे निवेशकों की पूंजी फंसने का खतरा रहता है।
जिला नगर योजनाकार (इनफोर्समेंट) विभाग का यह अभियान दर्शाता है कि फरीदाबाद में अवैध कॉलोनीकरण को रोकना उच्च प्राथमिकता में है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगी।

