ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिंदराण कलां में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

गांव जिंदराणकलां में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है। गांव जिंदराण कलां में...
Advertisement

गांव जिंदराणकलां में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है। गांव जिंदराण कलां में एक अवैध कॉलोनी में 12 डीपीसी, 2 चारदीवारियां, एक ढाबा और एक अन्य अवैध निर्माण को गिराया गया। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार कार्यालय की निगरानी में पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में अपनी जीवन भर की पूंजी निवेश न करें। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने भी आग्रह किया कि नागरिक किसी भी निवेश से पहले कार्यालय में जांच-पड़ताल अवश्य करें। प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement