भवन निर्माण मजदूर-कारीगरों ने किया प्रदर्शन
भवन निर्माण मजदूर कारीगरों अपनी मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया और सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन व धरने की...
भिवानी में बुधवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
भवन निर्माण मजदूर कारीगरों अपनी मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया और सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन व धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान महाबीर सिंह ने की। संचालन ब्लांक सचिव धर्मबीर बामला ने किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए गए बोर्ड को खोले जाने, 90 दिन कि तसदीक यूनियनों को दिए जाने, 26000 रुपए मासिक दिहाड़ी सहित आदि मांगो को जल्द पूरा किया जाए।
प्रदर्शन को भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य अध्य्क्ष मनोज सोनी, राज्य उपाध्यक्ष राममेहर सिंह, सीटू व यूनियन जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, जिला सह सचिव धर्मबीर बामला, पूर्व जिला सचिव मनोहर आलमपुर, मनरेगा जिला सचिव उपासना, जनवादी महिला समिति जिला सचिव अनुराधा, यूनियन नेता मंगतू चांग, रूबेन्द्र देवसर, राजकुमार बापोडा, दयाकिषन बडेसरा, विजय मिताथल, बलजीत गुजरानी, मदन नांगल, रामकिषन सांगा, मदन सैय, धर्मपाल मिताथल, भतेरी बामला इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया।
Advertisement
Advertisement