मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए बिल्डिंग प्लान दें बिल्डर’

गुरुग्राम, 27 सितंबर(हप्र) एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम में मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग में रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले में जिन 23 बिल्डिंग्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट होना है, उनके...
गुरुग्राम में बुधवार को स्ट्रक्चरल ऑडिट की बैठक को संबोधित करते एडीसी हितेश कुमार मीणा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 27 सितंबर(हप्र)

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम में मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग में रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले में जिन 23 बिल्डिंग्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट होना है, उनके बिल्डर अपना बिल्डिंग प्लान दें। वे यहां बिल्डर्स, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंसलटेंट एजेंसी और बाकी पक्ष जानने के बाद यह तय किया गया है कि किसी भी सोसायटी के ढांचे में जो भी खामियां पाई जाएंगी, उसे ठीक करवाने के लिए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। इसमें से आधा खर्च आरडब्ल्यूए और आधी राशि बिल्डर द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक जिन बिल्डर्स ने अपना प्लान नहीं दिया है, वे एक सप्ताह में प्लान जमा करवा दें।

Advertisement

एडीसी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना फ्लैट खरीद लिया है और अभी तक उसका कब्जा नहीं लिया है तो उनको मरम्मत कार्य में होने वाला खर्च वहन करना होगा। इस मौके पर डीटीपी (ई) मनीष यादव, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी सहित विभिन्न आरडब्ल्यूए व बिल्डर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments