मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बसपा ने बिजली-राशन तेल की कीमतों में वृद्धि पर जताया विरोध

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा ने की
Advertisement

भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की बैठक बवानीखेड़ा की संत रविदास धर्मशाला में हुई। इसमें बतौर मुख्य वक्ता बसपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर पहुंचे तथा प्रदेश सचिव जोगेंद्र कायला विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा ने की। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि और राशन में मिलने वाले खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया तथा प्रदेश अध्यक्ष ने इस कदम को महंगाई बढ़ाने वाला और जनविरोधी बताया।

बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जिनसे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से बिजली की बढ़ती कीमतों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे किसानों और छोटे व्यापारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जो पहले से ही आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

Advertisement

बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी नीतियों पर चल रही है। एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है। बसपा इस जनविरोधी कदम का पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि सरकार तत्काल इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले।

 

 

Advertisement