गांव मिसरी निवासी बीएसएफ के जवान का ड्यूटी के दौरान गुजरात में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 56 वर्षीय वेदपाल साल 1989 में बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। वर्तमान में बीएसएफ बटालियन अहमदाबाद में तैनात थे। अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनके पैतृक गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे शशांक ने उन्हें मुखाग्नि दी। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मेवासिंह की अगुवाई में दिल्ली से पहुंची बीएसएफ की टूकड़ी ने उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार के समय बौंद कलां एसएचओ सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने नम आखों से उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
Advertisement
Advertisement
×