भाई ने बहन की चाकू से गोदकर की हत्या
रोहतक, 8 जून (निस)कलानौर थाना के अंतर्गत गांव सांगाहेडा में एक भाई ने सगी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक को गंभीर हालत में...
Advertisement
रोहतक, 8 जून (निस)कलानौर थाना के अंतर्गत गांव सांगाहेडा में एक भाई ने सगी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार सांगाहेडा गांव में अनिल ने रविवार दोपहर को अपनी बहन सुरक्षा की चाकू से गोद कर बेहरमी से हत्या कर दी। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि सुरक्षा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई और अनिल बेसुध हालत में है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर कलौनार पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने गंभीर हालत में अनिल को भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अनिल मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement