मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टूटी गलियों का नये सिरे से होगा निर्माण

सोनीपत में 1.38 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ
सोनीपत में बृहस्पतिवार को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

वार्ड-2 के संत कबीर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में निगम द्वारा 1.38 करोड़ रुपये से करवाए जा रहे विकास कार्यों का विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने शुभारंभ किया। इस दौरान निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर भी मौजूद रहे। विधायक निखिल मदान ने बताया कि सुदामा नगर, कोट मोहल्ला, जमालपुरा और खटीक बस्ती में कई जगह सीवरेज लाइन और पानी की लाइन बिछाई गई थी, जिसके कारण गलियां टूट गई थी। ऐसी सभी गलियों और कुछ अन्य गलियों का नये सिरे से नव निर्माण किया जाएगा। इससे कॉलोनियों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मेयर राजीव जैन ने कहा कि वार्ड-2 के संत कबीर सामुदायिक भवन में 70 लाख रुपये की लागत से प्रथम तल पर एक नये हॉल का निर्माण किया जाएगा। कुछ क्षेत्र में शेड भी डाली जाएगी। साथ ही सामुदायिक भवन में प्लॉस्टर और टाइल्स की रिपेयर का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक भवन को वार्ड-2 के लोग सामाजिक कार्यों में उपयोग में लाते हैं। अब प्रथम तल पर नया हॉल बनने से लोगों को अपने सामाजिक कार्य करने में और ज्यादा सुविधा मिलेगी।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments