Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2200 ग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए ब्रायलर

नॉर्थ इंडिया ब्रायलर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का फैसला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में बृहस्पतिवार को हुई नॉर्थ इंडिया ब्रायलर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

नॉर्थ इंडिया ब्रॉयलर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक बृहस्पतिवार को जींद के निजी होटल में हुई। बैठक में ब्रॉयलर फार्मिंग में लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान को नियंत्रित करने के उपायों पर मंथन किया गया। बैठक में नॉर्थ इंडिया के विभिन्न हिस्सों से आए 200 से अधिक इंटीग्रेटर्स और ब्रॉयलर किसान उपस्थित रहे। इसमें निर्णय लिया गया कि ब्रॉयलर का वज़न 2200 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। जिन किसानों के पास इससे अधिक वज़न का स्टॉक है, उन्हें इसके निपटान के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।

एक सप्ताह में क्षेत्रवार (ज़ोन) का निर्धारण किया जाएगा, ताकि हर क्षेत्र में उचित दर तय की जा सके। एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दर पर ही ब्रॉयलर की बिक्री की जाएगी। दूरी के अनुसार दर में 1 से 3 रुपए तक की छूट दी जा सकती है। इन निर्णयों का उद्देश्य ब्रॉयलर उद्योग में संतुलन स्थापित करना और किसानों को बेहतर मूल्य दिलवाना है। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, चेयरमैन दिलबाग संडील, सचिव बलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल गुलाटी, संयुक्त सचिव शोएब खान, आशीष मोर, उपाध्यक्ष प्रशांत महाजन, डॉ. दीपक सिंह, वाइस चेयरमैन सुरेश यादव, राजस्थान के अध्यक्ष सुरेश राठी, यूपी के अध्यक्ष नासिर इलाही, दिल्ली के अध्यक्ष विजय कुमार, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, सह-मीडिया प्रभारी, चरणजीत सिंह, रणपाल ढांडा, रविंद्र संधू, संजीव गुप्ता, मोहित मलिक, सतीश कल्याण, बलजिंदर अघी आदि मौजूद थे।

Advertisement

कमल कामा, प्रवीन कुमार, प्रदीप यादव, राजा माटौर, ऋषि पाल, दीपेंद्र मलिक, बलवान, मनोज रावत जोगिंदर सिंह, कृष्ण गावड़िया,महावीर आदि भी मौजूद रहे।।

Advertisement
×