ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रामबास में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कनीना, 26 मई (निस) कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रमुख डाॅ. राकेश कुमार थे। अध्यक्षता रमन शास्त्री ने की। विशिष्ट...
कनीना के रामबास में सम्मानित विद्यार्थियों के साथ मुख्यातिथि व अन्य। -निस
Advertisement

कनीना, 26 मई (निस)

कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रमुख डाॅ. राकेश कुमार थे। अध्यक्षता रमन शास्त्री ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ विश्वेश्वर कौशिक व बीआरपी दिलबाग सिंह उपस्थित थे। पूर्व बीईओ धर्मपाल सिंह उनकी धर्मपत्नी कमला देवी की स्मृति में आयोजित इस समारोह में प्रवक्ता रमन शास्त्री व सुन्नी देवी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की गई। इसके अंतर्गत प्रति वर्ष 12वीं कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को क्रमशः 5100, 3100, 2100 तथा दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 3100, 2100 व 1100 रुपये की नकद छात्रवृत्ति मुख्यातिथि के हाथों प्रदान की गई।

Advertisement

विद्यालय के प्रार्चाय ने मेधावी विद्यार्थियों को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सुनीता देवी, नीलम देवी, धर्मवीर सिंह, मानसिंह, विकास कुमार, रामसिंह,राजेंद्र सिंह, अमरजीत, हंसराज, बिजेंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement