Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बृजेन्द्र सिंह की सद्भाव यात्रा आज महेंद्रगढ़ जिले में

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भावना यात्रा मंगलवार को महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा के गांव रायमलिकपुर से सुबह 9.15 बजे शुरू होगी। उसके बाद गांव बुदवाल, थनवास, नायन, नांगल चौधरी शहर से होते हुए गांव सिरोही बहाली...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भावना यात्रा मंगलवार को महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा के गांव रायमलिकपुर से सुबह 9.15 बजे शुरू होगी। उसके बाद गांव बुदवाल, थनवास, नायन, नांगल चौधरी शहर से होते हुए गांव सिरोही बहाली के टोल प्लाजा पर इसका समापन होगा। यात्रा का रात्रि ठहराव जाट धर्मशाला नांगल चौधरी में होगा। यात्रा बुधवार को गांव लुजोता से शुरू होकर मुसनोता, गावड़ी , पवेरा श्याम स्कूल होते हुए निजामपुर में समापन होगा। रात्रि ठहराव नारनौल के सीएल फार्म में होगा। अगले दिन 13 नवंबर को यात्रा नारनौल विधानसभा हलके में जाएगी। महेंद्रगढ़ जिले में सद्भावना यात्रा के जिला कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने बताया कि यात्रा को प्रदेश भर में निकालने का मकसद है कि समाज का आपसी भाईचारा ठीक रहे, एक दूसरे के प्रति द्वेष भावना ना हो तथा समाज के सभी वर्गों के लोग मिलजुलकर एकीकृत रहे। उन्होंने आगे बताया कि यात्रा के दौरान वोट चोरी, बेरोजगारी, संविधान बचाओ, सेना मे अग्निवीर योजना को समाप्त कर पहले की तरह भर्ती हो, समेत अनेक ज्वलंत मुद्दों को भी यात्रा मे उठाया जा रहा है। अशोक चौधरी ने यह भी बताया कि इस यात्रा में भाग लेने के लिए चौधरी बृजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों व जिलाध्यक्षों समेत संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों वह सक्रिय कार्यकर्ताओं को पत्र लिखे हैं। इसमें पूर्व मंत्री कैलाश चंद शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विनय यादव, महेंद्रगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष राज सुनेश यादव, सुरेश रावत, रामसिंह रावत, सरदार बलदेव, सुरजीत सिंह नंबरदार, जसवंत भाटी, युवा नेता अभिनव चौधरी, दयाराम यादव एडवोकेट, राहुल चौधरी एडवोकेट, अजय गुप्ता, राव सुखविंदर सिंह, आकाश चौधरी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×