सद्भाव यात्रा पर बृजेंद्र सिंह का पलटवार : राहुल गांधी की अनुमति से शुरू हुई यात्रा
कहा- किसी गुट से हमारा संबंध नहीं
सद्भाव यात्रा पर बृजेंद्र सिंह का पलटवार, कहा- ईडी और सीबीआई से सभी को लगता है डर। चरखी दादरी में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने सद्भाव यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं की टिप्पणियों पर सीधा जवाब देते हुए कहा कि चाहे भूपेंद्र हुड्डा बोलें या कोई और, उन्होंने यह यात्रा राहुल गांधी से अनुमति लेकर ही हरियाणा में शुरू की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह यात्रा हाईकमान के निर्देशों पर चल रही है और आगे बड़े नेता भी इसमें शामिल होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा कांग्रेस को खेमेबाज़ी ने नुकसान पहुंचाया, लेकिन बीरेंद्र या बृजेंद्र का कोई खेमा नहीं है।
बृजेंद्र सिंह का पलटवार, कहा- ईडी से सभी को डर लगता है
बृजेंद्र सिंह ने अपने पिता और पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह के साथ दादरी में सद्भाव यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का भय सभी को लगता है, लेकिन सवाल यह है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों डरें? प्रदेश में कई ऐसे पदाधिकारी हैं जो बिना किसी डर के संगठन को मजबूत करने में लगे हैं।
उन्होंने दावा किया कि संगठन बनने से पहले जरूर धड़े थे, लेकिन अब हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी नहीं है। भाजपा पर हमला बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा नेताओं की राजनीति का फायदा उठाकर बाद में उन्हें “निचोड़कर खत्म कर देती है”। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 10 सालों में वहीं की वहीं खड़ी है।
पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सद्भाव यात्रा को सभी क्षेत्रों से शानदार समर्थन मिल रहा है और यात्रा आगे बढ़ते ही कारवां लगातार जुड़ रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, जिलाध्यक्ष सुशील धानक, रज्जू अहलावत, डॉ. ओमप्रकाश, राजू मान, सुरेंद्र परमार व नरेंद्र दहिया सहित कई नेता उपस्थित रहे।
सद्भाव यात्रा से हुड्डा गुट की दूरी,
प्रदेशभर में निकाली जा रही सद्भाव यात्रा जब दादरी पहुंची, तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेता कार्यक्रम से दूर रहे, जबकि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को न्योता भेजा गया था।
विशेष बात यह रही कि 2024 में दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान के घर के सामने कार्यक्रम आयोजित हुआ, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुईं।
इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने कहा—
झरोखों से देखना नहीं, मैदान में उतरकर मेहनत करो, तभी पार्टी मजबूत होती है।

