बांग्लादेशी नागरिक न होने की झूठी सूचना देने वाला ईंट भट्ठा मालिक काबू
रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)
थाना बावल पुलिस ने ईंट भट्टे पर बांग्लादेशी नागरिक न होने की झूठी सूचना देने के मामले में आरोपी भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव आसरा का माजरा निवासी चरण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव नरसिंहपुर गढ़ी स्थित दुर्गा ईंट भट्ठे पर कार्यरत मुनीम गांव खंडोड़ा निवासी लालचन्द व भट्ठा मालिक ने पुलिस को शपथ पत्र देकर कहा था कि उनके ईंट भट्ठे पर कोई बांग्लादेशी नागरिक नहीं रह रहा।
पुलिस द्वारा गत 22 मई को सर्च अभियान के दौरान भट्ठे पर दबिश दी गई, तो वहां से दो परिवारों के 12 बांग्लादेशी नागरिक काबू किए गए। इस पर पुलिस ने आरोपी मुनीम व भट्ठा मालिक के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके आरोपी मुनीम लालचन्द को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को भट्ठा मालिक चरण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।