सीजीएसटी विभाग में रिश्वतकांड: सीबीआई ने दो को दबोचा, दो अधिकारी फरार
फरीदाबाद, 3 जून (निस)
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) विभाग में भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम ने देर रात तक पूछताछ की, जबकि दो अन्य अधिकारी अब भी फरार हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में सीजीएसटी विभाग के सुप्रिटेंडेंट तनुज यादव और एक निजी व्यक्ति आकाश शामिल हैं। दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की गई, जिसमें रिश्वत के लेन-देन से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य दो अधिकारी-सुप्रिटेंडेंट संजीव और इंस्पेक्टर भगत-मौके से फरार हो गए हैं। आरोप है कि इन चारों ने हाल ही में एक व्यापारी के यहां की गई छापेमारी के दौरान उससे करीब 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। व्यापारी द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई, जिसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया। सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के बाद ही यह छापेमारी की। एजेंसी को शक है कि यह एक संगठित रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जिसमें और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल सीबीआई ने जब्त दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।
जल्द ही फरार अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें भी गठित की जा सकती हैं।