दिल्ली से गोवा तक बीआरजी के धावकों ने लहराया परचम
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) के धावकों ने दिल्ली से गोवा तक परचम लहराया है। ग्रुप सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि द्वारका हाफ मैराथन में टीम बीआरजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसमें 21 किलोमीटर दौड़ में ललिता पांडे ने ओवरऑल महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10 किलोमीटर में ओपन कैटेगरी में सत्यवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। 5 किलोमीटर आयु वर्ग में राकेश कुमार पहले, राजेश द्वितीय और राजिंदर पाल बावा ने तीसरा स्थान पाया। किरण नरूला ने महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम बीआरजी के दीपक छिल्लर ने 10 किलोमीटर दौड़ में पेसर की भूमिका निभाकर अन्य धावकों को उनके लक्ष्य समय में दौड़ पूरी करने में मदद की। दौड़ पूरी करने वालों में राकेश कुमार, शलभ खरे, सत्यवान, देवेश, उरिरेई देवी, ललिता पांडे, कौशल शर्मा, ललिता सहगल, राजिंदर सिंह बावा, दीपक छिल्लर, राकेश डबास, किरण नरूला और अमृत कौर शामिल है।
दीपक छिल्लर ने बताया कि हैदराबाद में आयोजित तेलंगाना 10 किमी रन में सेवाराम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बीआरजी का नाम दक्षिण भारत में भी रोशन किया। शनिवार को गोवा में आयोजित हेल रेस बीच टू बीच 120 किलोमीटर रन में बीआरजी के गुलाब सिंह और गुरदीप ने दौड़ पूरी की। दोनों धावकों ने बेहद कठिन समुद्री ट्रैक पर 120 किमी की दूरी तय कर टीम बीआरजी का झंडा गोवा में लहराया। देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए इन शानदार प्रदर्शनों से यह टीम ‘मिशन फिट बहादुरगढ़’ को आगे बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है।